दोस्तों, आईये जानते हैं कि वुज़ू की दुआ हिंदी में (Wuzu Ki Dua) कौन-कौन सी हैं। आपसे गुज़ारिश है कि आप जब भी वुज़ू बनाने के लिए जाएँ तो इन दुआओं को जरूर पढ़ा करें।

जैसा कि हम सभी जानते हैं कि नमाज़ पढ़ने से पहले या कुरआन पढ़ने से पहले वुज़ू बनाया जाता है, तो हमें वुज़ू की दुआओं को भी सीख लेना चाहिए।
Wuzu Karne Ke Pahle Ki Dua | वुज़ू करने से पहले की दुआ
जब भी वुज़ू करना शुरू करते हैं तो सबसे पहले वुज़ू करने से पहले की दुआ को पढ़ा जाता है, जो कुछ इस तरह है
वजू से पहले की दुआ हिंदी में
बिसमिल्लाहिल् अज़ीमि वल हमदु लिल्लाहि अला दीनिल इस्लाम

वजू से पहले की दुआ अरबी में
بِسْمِ اللّٰهِ الْعَظِيْمِ وَالْحَمْدُ الِلّٰهِ عَلٰى دِيْنِ الْاِسْلَامِ

Wuzu Se Pahle Ki Dua in English
Bismillahil Azeemi Wal Humdulillahi Alaa Deenil Islam

तो ये तो हुई हमारी वुज़ू बनाने से पहले की दुआ। आईये अब वुज़ू के दरमियान और आखिर में कौन सी दुआएँ पढ़ी जाती हैं वो भी जान लेते हैं।
Wuzu Ke Beech Me Padhi Jane Wali Dua
आपको चाहिए कि इस दुआ को आप वुज़ू करने के दौरान पढ़ा करें।
वुज़ू के दरमियान की दुआ हिंदी में
अल्लाहुम्मग फ़िर ली ज़म्बी व वस सिअ ली फ़ी दारी वबारिक ली फ़ी रिज्क़ी
तर्जुमा: ए अल्लाह मेरे गुनाह माफ़ कर दे और मेरे घर को कुशादा कर दे और मेरी रोज़ी में बरकत अता फरमा।

Wuzu Ke Beech ki Dua in English
Allahummag Firli Zambi Wa Was Sia Li Fee Daree Wabarik Li Fi Rizqi
▶️ और ज्यादा जानें:
- सोने की दुआ हिंदी में
- सुबह सोकर उठने की दुआ हिन्दी में
- बैतुल खला से बाहर आने की दुआ
- खाना खाने की दुआ हिंदी में
Wuzu Ke Baad Ki Dua
आईये अब वुज़ू के बाद कौन सी दुआ पढ़ी जाती है, इसको भी जान लेते हैं।
वुज़ू के बाद की दुआ इन हिंदी
अश हदु अल्ला इलाहा इल्लल लाहु, वहदहू ला शरीक लहू, व अश हदु अन्ना मुहम्मदन अब्दुहू व रसूलुह,
अल्लाहुम्मज अल्नी मिनत तव्वाबीना वज अल्नी मिनल मुतातह हिरीन

तर्जुमा: मैं गवाही देता हूँ कि नहीं कोई माबूद सिवाय अल्लाह के, वो तनहा अकेला है उसका कोई शरीक नहीं और मैं गवाही देता हूँ कि हज़रत मुहम्मद सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम अल्लाह के बन्दे और उसके रसूल हैं।
ए अल्लाह मुझे तौबा करने और पाक साफ़ लोगों में से कर दे।
Wuzu Ke Baad Ki Dua in English
Ash Hadu Alla Ilaha Illal Lahu Wa Ash Hadu Anna Muhammadan Abduhu Wa Rasooluh Allahummaj Alni Minat Tawwabi Na Waj Alni Minal Muta Tah Hireen
वुज़ू की दुआ अरबी में
أَشْهَدُ أَنْ لاَ إِلَهَ إِلاَّ اللّٰهُ وَحْدَهُ لاَ شَرِيْكَ لَهُ وَأَشْهَدُ أَنَّ مُحَمَّدًا عَبْدُهُ وَرَسُوْلُهُ
اَللّٰھُمَّ اجۡعَلۡنیۡ مِنَ التَّوَّابِیۡنَ وَاجۡعَلۡنِیۡ مِنَ الۡمُتَطَہِّرِیۡنَ
आखिरी शब्द
तो आपको चाहिए कि जब भी वुज़ू करें तो वुज़ू की दुआओं (Wuzu Ki Dua) को जरूर पढ़ा करें। अगर हमसे लिखने में कहीं गलती हुई हो तो हमें कमेंट में जरूर बताएं।
आप इस पोस्ट को आगे भी शेयर करें।