तीसरा कलमा तमजीद हिंदी में | Teesra Kalma In Hindi

Teesra Kalma in Hindi: – अस्सलामु अलैकुम दोस्तों, आपने हमारी पिछली पोस्ट में पहला कलमा तय्यब और दूसरा कलमा शहादत को तो पढ़ ही लिया होगा।

teesra kalma in hindi text

इस पोस्ट में आज हम लोग Teesra Kalma in Hindi या Teesra Kalma Tamjeed Hindi Me तर्जुमा के साथ पढ़ेंगे।

कलमाकलमे का नाममतलब
तीसरातमजीदबुजुरगी

तो चलिए तीसरा कलमा तमजीद हिंदी में तर्जुमा के साथ पढ़ते हैं।

📌 Note: - किसी भी कलमा या दुआ को पढ़ने से पहले अऊज़ुबिल्लाही मिनश शैतानिर्रजीम, बिस्मिल्लाह हिर्रह् मानिर्रहीम याद से पढ़ें।

Teesra Kalma Tamjeed Hindi Me

तीसरा कलमा तमजीद हिंदी में

सुब्हानल्लाही, वल् हम्दु लिल्ला हि, वला इला ह इलल्ला हु, वल्ला हु अकबर, वला हौ ला वला कूव्-व-ता, इल्ला बिल्ला हिल अलीय्यिल अजीम।”

तीसरा कलमा हिंदी तर्जुमा

“अल्लाह की ज़ात हर चीज से पाक है और तमाम तारीफें अल्लाह ही के लिए हैं।

अल्लाह के सिवा कोई माबूद नहीं और अल्लाह सबसे बड़ा है और किसी में ना तो ताकत है न ही बल, ताकत और बल तो सिर्फ अल्लाह ही में है, जो बहुत मेहरबान निहायत रेहम वाला है।“

Teesra Kalma In Arabic

سُبْحَان اللهِ وَالْحَمْدُلِلّهِ وَلا إِلهَ إِلّااللّهُ وَاللّهُ أكْبَرُ وَلا حَوْلَ وَلاَ قُوَّةَ إِلَّا بِاللّهِ الْعَلِيِّ الْعَظِيْم


Teesra Kalma In Hindi Image

teesra kalma in hindi text

आखिरी शब्द

तो आज की इस पोस्ट में हमने तीसरा कलमा हिंदी में पढ़ा और साथ ही साथ इस तीसरे कलमा के तर्जुमा को भी जाना। उम्मीद है आपको यह पोस्ट पसंद आई होगी।

Leave a Comment