Sone Ki Dua In Hindi | सोने की दुआ हिंदी में

दोस्तों, जब भी हम सोने जाते हैं हैं तो उससे पहले कुछ अमल करना चाहिए और साथ ही सोने की दुआ (Sone Ki Dua) को भी पढ़ना चाहिए।

muslim girl doing prayer before sleeping with sone ki dua hindi text

आज की इस पोस्ट में हम Sone Ki Dua in Hindi, English और Arabic में इसके तर्जुमा के साथ पढ़ेंगे। आपको जिस भाषा में पढ़ना आता है आप उस भाषा में सोने से पहले की दुआ को पढ़ सकते हैं।

तो आईये जानते हैं कि सोने से पहले की दुआ (Raat Ko Sone Ki Dua) कौन सी है?


सोने की दुआएँ | Sote Waqt Ki Duayen

नीचे हमने सोने से पहले पढ़ी जाने वाली कुछ दुआओं को बताया है जिनमें से पहली वाली दुआ कसरत से पढ़ी जाती है और हदीस से भी साबित है। आपको चाहिए कि आप इस दुआ को अच्छे से याद कर लें।

सोने की दुआ हिंदी में | Sone Ki Dua In Hindi

अल्लाहुम्म बिस्मि-क अमूतु व अहया


सोने की दुआ हिंदी का हिंदी तर्जुमा

ए अल्लाह तेरे ही नाम के साथ में मरता हूँ और ज़िंदा होता हूँ। (सहीह बुखारी 6324)

sone ki dua hindi mein

Sone ki Dua in Arabic

اَللّٰهُمَّ بِاسْمِكَ أَمُوتُ وَأَحْيَا


Sone Ki dua Ka Urdu Tarjuma

ترجمہ: اے اللّٰہ تیرےہی نام کے ساتھ میں مرتا ہوں اور زندہ ہوتا ہوں

sone se pahle ki dua in arabic

Sone ki Dua in Roman English

Allahumma Bismika Amootu Wa Ahyaa

raat ko sone ki dua in english

Sone Se Pahle ki Dua पढ़ने से पहले के कुछ अम्ल

जब भी हम सोने जाएँ तो इन अमलों को जरूर करें। जो कुछ इस तरह हैं:

  • घर के सभी दरवाजों को बिस्मिल्लाह पढ़कर बंद कर देना चाहिए।
  • खाने के बर्तनों को बिस्मिल्लाह पढ़कर ढक देना चाहिए।
  • पीने के पानी को चिराग बुझाने से पहले बिस्मिल्लाह पढ़कर ढँक देना चाहिए।
  • फिर सबसे आखिर में चिराग को बिस्मिल्लाह पढ़कर बुझा देना चाहिए।

तो ये कुछ अमल हैं जिन्हें हमे सोने से पहले करना चाहिए। आईये अब सोने के सुन्नत तरीके के बारे में जान लेते हैं।

क्या आपको सोकर उठने की दुआ मालूम है? अगर नहीं मालूम तो जानें: – सोकर उठने की दुआ


सोने का सुन्नत तरीका | Sone Ka Sunnat Tarika

हर मुस्लिम शख्स को सोने के इस सुन्नत तरीके को अपनाना चाहिए। जो कुछ इस तरह है:

1. जल्दी लेटना चाहिए:

हर किसी शख्स को जल्द से जल्द सोने की आदत डाल लेनी चाहिए। कोशिश करें कि ईशा की नमाज़ पढ़कर सो जायें, जिससे की फज़र की नमाज़ के लिए जल्दी उठ सकें। जल्दी सोना हमारे प्यारे नबी सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम की सुन्नत भी है।

2. लेटने से पहले बिस्तर साफ़ करना:

हम जिस बिस्तर पर लेटने जा रहे हों, उस बिस्तर को अच्छे से साफ़ कर लेना चाहिए।

रसूलुल्लाह सल्लल्लाहु अलैहि व सल्लम ने फ़रमाया: जब भी तुम में से कोई शख़्स अपने बिस्तर पर लेटने के लिये जाए तो वो अपने बिस्तर को अच्छे से छाड़ ले, इसलिए कि ना जाने कौन सी चीज़ उसके उठकर जाने के बाद आ गयी हो।
(नुकसान पहुंचाने वाला जानवर)। (बुखारी, मुस्लिम)

3. हाथ साफ़ करना:

जब हममें से कोई शख्स सोने जाये तो अपने हाथों को धो लिया करें।

अगर सोने जाने से पहले हमने हाथों को धोया नहीं और किसी तरह की चिकनाई लगी रह गयी जिससे उसको रात में नुक्सान पहुंचा, तो वो किसी और पर इसका इलज़ाम ना डाले।
(अहमद, अबू दावूद)

4. वज़ू करना:

सोने से पहले अच्छे से वुज़ू करके सोना चाहिए।

5. दाहिनी करवट लेटना चाहिए:

हदीस में आया है कि आप सल्लल्लाहु अलैहि व सल्लम ने फ़रमाया: जब कोई भी शख्स सोने के ल्लिये जाया करे तो नमाज़ की तरह अच्छे से वुज़ू कर लिया करे, फिर दाहिनी करवट से लेट जाए। (बुखारी, मुस्लिम)

5. सोने से पहले की दुआएं और आयात का पढ़ना:

आखिर में जब बिस्तर पर लेट जायें तो आपको सोने की दुआ (Sone Ki Dua) पढ़ना है और इसके साथ इन दुआओं को भी पढ़ना चाहिए।


#1. सूरह इख़्लास की तिलावत करना चाहिए

क़ुल हु-वल्लाहु अहद (1)
अल्ला-हुस्समद (2)
लम यलिद व-लम यूलद (3)
व-लम यकुल्लहू कुफ़ुवन अहद (4)

#2. सूरह फ़लक़ की तिलावत करना चाहिए

क़ुल अऊज़ु बिरब्बिल फ़लक़ (1)
मिन शररि मा ख़लक़ (2)
व मिन शररि ग़ासिक़िन इज़ा व क़ब (3)
व मिन शररिन नफ़्फ़ा-साति फ़िल उक़द (4)
व मिन शररि हासिदिन इज़ा हसद (5)

#3. सूरह नास की तिलावत करना चाहिए

क़ुल अऊज़ु बिरब्बिन नास (1)
मलिकिन्नास (2)
इलाहिन्नास (3)
मिन शररिल वस वासिल ख़न्नास (4)
अल्लज़ी युवसविसु फ़ी सुदूरिन्नास (5)
मिनल जीन्नति वन्नास (6)

नबी सल्लल्लाहु अलैहि व सल्लम जब भी रात के वक़्त बिस्तर पर आते तो अपनी हथेलियों को मिला कर इन में फूंकते और सूरह इख़्लास, सूरह फ़लक़, सूरह नास पढ़ते फिर अपनी दोनों हथेलियों को जहां तक हो सकता अपने जिस्म पर मल लेते। (बुख़ारी 5017)

#4. आयतुल कुर्सी पढ़ना चाहिए

अल्लाहु लाइला-ह इल्ला हुवल हय्युल क़य्यूम,
ला त’अ खुज़ुहु सिनतुव वला नौम,
लहु मा फ़िस-समावाति वल अर्ज़,
मन ज़ल्लज़ी यशफ़उ इन्दहु इल-ल बि-इज़निह,
य’अ-लमु मा बैना अैदीहिम वमा ख़ल्फ़हुम,
वला युहीतू-न बिशैइम मिन इलमिहि इल-ल बिमा शाअ,
व सिआ कुर सिय्युहुस समावाति वल अर्ज़,
व-ल यऊदुहु हिफ़्ज़ुहुमा,
व-हुवल अलिययुल अज़ीम
(बुख़ारी 2311)

#5. सूरह बक़रह की आख़री दो आयात पढ़ना चाहिए

(बुख़ारी 5009, मुस्लिम 808)

#6. सोने की इस दुआ को भी पढ़ना चाहिए

अल्लाहुम्मा क़िनी अज़ाब-क यौ-म तब-असु इबाद-क
(अबू दावूद 5045)

#7. तस्बीह को पढ़ना चाहिए

  • सुबहानल्लाह (33 बार)
  • अल्हम्दुलिल्लाह (33 बार)
  • अल्लाहु अकबर (34 बार)
  • (बुख़ारी 5362, मुस्लिम 2727)

#8. इस दुआ को भी पढ़ें

ला इला-ह इल्लल्लाहु वहदहु ला शरी-क लहु, लहुल मुल्कु, व लहुल हम्दु, व हु-व अला कुल्लि शैइन क़दीर, अल्हमदु लिल्लाह, व सुबहानल्लाह, व ला इला-ह इल्लल्लाहु, वल्लाहु अकबर, वला हौ-ल वला क़ुव्व-त इल्ला बिल्लाह
(बुख़ारी 1154)

#9. एक और दुआ सोने से पहले की

अऊज़ू बि-कलिमातिल-ल हित्ताम्मति मिन ग़-ज़बिहि व इक़ाबिहि व शररि इबादीहि व मिन ह-म-ज़ातिश शैतानि व अय्यह-ज़ुरून
(तिर्मिज़ी 3528, अबू दावूद 3893)


सोने से पहले दूसरी दुआओं की तिलावत करना

  • चारों कुल की तिलावत करना चाहिए।
  • दरूद ए इब्राहिम पढ़ना चाहिए।
  • सुरह मुल्क की तिलावत करना चाहिए।
  • छ: कलमा पढ़कर सोना चाहिए।
  • सूरह यासीन शरीफ को पढ़कर सोना चाहिए।

आखिरी शब्द

तो जैसा कि हमने जाना कि जब भी रात को सोने जायें तो सोने की दुआ को जरूर पढ़ें। साथ ही सोने के सुन्नत तरीके को अपनाकर ही सोयें।

इंशाअल्लाह, आपका सोना इबादत में शामिल हो जायेगा।

अगर लिखने में कोई गलती हुई हो तो आप हमें कमेंट में जरूर बताएं। आप इस पोस्ट को आगे भी शेयर जरूर करें।

Leave a Comment