इस्लाम की पांच सबसे अहम बुनियादी बातों में पहला कलमा (Pehla Kalma in Hindi) सबसे पहले आता है।
दोस्तों अगर आप पहला कलमा जानना चाहते हैं और इस कलमे की फ़ज़ीलत भी जानना चाहते हैं तो इस पोस्ट को पूरा पढ़ें।

हर एक मुस्लिम शख्स को पहला कलमा याद होना ही चाहिए। कलमे के बिना कोई मुसलमान हो ही नहीं सकता क्यूंकि जब कोई इस्लाम कुबूल करता है तो सबसे पहले उसको पहला कलमा ही पढ़ना होता है।
🕌 यह भी जरूर पढ़ें: – Naya Chand Dekhne Ki Dua
Pehla Kalma In Hindi | पहला कलमा हिंदी में
जैसे कि हम सभी जानते हैं कि पहले कलमा को, कलमा तौहीद के नाम से जाना जाता है। साथ ही साथ पहला कलमा तय्यब (Pahla Kalma Tayyaba) हमारे दीन का सुतून (बुनियाद) भी है।
अगर हम इस पहले कलमे की अहमियत को जाने तो मालूम होता है कि अगर कोई भी शख्स इस कलमा तौहीद का इनकार करेगा तो वो दोजखियों में से होगा,
और जो कोई शख्स इस कलमा तौहीद का इकरार करता है वो जन्नत का हक़दार होगा।
📜 Pehla Kalma In Hindi | कलमा तय्यबा हिंदी में
” ला इलाहा इल्लल्लाहु मुहम्-मदुर रसूलुल्लाह (सल्ल०) “
तर्जुमा: – नहीं कोई मआबूद (इबादत के लायक़) सिवाये अल्लाह के और मुहम्मद सल्ल० अल्लाह के बंदे और रसूल (पैगम्बर) है।
📜 Pehla Kalma In Arabic | कलमा तय्यबा अरबी में
لَآ اِلٰهَ اِلَّا اللّٰهُ مُحَمَّدُ رَّسُوْلُ اللّٰهِ َ

Pahla Kalma Ki Fazilat | पहले कलमे की फ़ज़ीलत
हर एक मुस्लिम शख्स को मालूम होना चाहिए कि इस्लाम की बुनियाद पांच 5 चीजों पर है, जिन्हे हम अंग्रेजी में 5 pillar of islam भी कहते है।
जो कुछ इस तरह हैं: –
(1) पहला कलमा या कलमा तय्यब
(2) नमाज़
(3) रोज़ा
(4) ज़कात
(5) हज
🕌 यह भी जरूर पढ़ें: – Pet Me Dard Ki Dua In Hindi
कोई भी घर तब तक मजबूत नहीं हो सकता जब तक उस घर की बुनियाद मजबूत नहीं होगी।
तो जिस तरह घर को टिकाऊ और मजबूत बनाने के लिए बुनियाद का मजबूत होना बेहद जरूरी है।
ठीक इसी तरह जब हमने पहला कलमा तय्यब मजबूती और पूरे सच्चे दिल से पढ़ा होगा, तो बाकी की बची हुई 4 चीज़ें और भी ज्यादा मज़बूत हो जाएँगी।
आपको चाहिए कि इस पोस्ट को अच्छे से पूरा पढ़ें और पहला कलमा तय्यब की फ़ज़ीलत को और बेहतर तरीके से जानें।
Pehla Kalma Ki Fazilat In Hindi | कलमा तय्यब की फ़ज़ीलत हदीस से
दोस्तों, आपको यह जान लेना बेहद जरूरी है कि पहला कलमा इतना ताकतवर है कि जब तक दुनियां में एक शख्स भी पहला कलमा पढ़नें वाला मौजूद है, तब तक अल्लाह कयामत कायम नहीं करेगा।
इस बात का जिक्र आपको कुरान पाक मे बहुत जगह पर मिल जायेगा।
इस कलमे की इतनी फ़ज़ीलत है कि यदि कोई भी शख्स इस पहले कलमे को पूरी कसरत से बा-वुजू पढ़ता ह,
तो अल्लाह तआला उसे कई नेमतें अत करता है, जो कुछ इस तरह हैं
- मौत के बाद जन्नत।
- दुनिया और आखिरत में निजात का जरिया।
- कब्र मे इस्तेक़ामत।
- सबसे बेहतरीन जिक्र।
- रोज ऐ क़यामत नबी की शिफ़ात हासिल होना।
- दौजख से निजात का पाना।
- आसमान के दरवाजे खुलना।
- पुल सिरात का रास्ता आसान होना।
आखिरी शब्द
जैसा कि हमने ऊपर Pehla Kalma in Hindi पढ़ ही लिया।
हमने यह भी जाना कि पहले कलमे की क्या क्या फज़िलातें हैं।
सभी से गुज़ारिश है कि अल्लाह से दुआ करते रहे, अल्लाह हम सबको कलमा तय्यबा को कसरत से पढ़ने की तौफीक दे और आखिरी साँस में हमें Pahla Kalma नसीब करे।
अगर इस पोस्ट को लिखने में हमसे कोई गलती हुई हो तो आप हमें कमेंट करके जरूर बताये।
आपसे गुज़ारिश है कि आप हमारी इस पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें।