पांचवाँ कलमा इस्तिग़फ़ार हिंदी में तर्जुमे के साथ | Panchwa Kalma in Hindi

Panchwa Kalma in Hindi: – अस्सलामु अलैकुम दोस्तों, आपने हमारी पिछली पोस्ट में पहला कलमा तय्यब, दूसरा कलमा शहादत, तीसरा कलमा तमजीद और चौथा कलमा तौहीद को हिंदी में तो पढ़ ही लिया होगा।

panchwa kalma in hindi text

इस पोस्ट में आज हम लोग Panchwa Kalma Tauheed Hindi Me तर्जुमा के साथ पढ़ेंगे।

कलमाकलमे का नाममायने
पांचवाँइस्तिग़फ़ारअल्लाह से अपने गुनाहों की माफी मांगना

तो चलिए पांचवाँ कलमा इस्तिग़फ़ार को हिंदी में तर्जुमा के साथ पढ़ते हैं।

📌 Note: - किसी भी कलमा या दुआ को पढ़ने से पहले बिस्मिल्लाह याद से पढ़ें

Panchwa Kalma Istighfar Hindi Me

पांचवाँ कलमा इस्तिग़फ़ार हिंदी में

” अस्तग़-फिरुल्ला-ह रब्बी मिन कुल्लि जाम्बिन अज-नब-तुहु अ-म-दन अव् ख-त-अन सिर्रन औ अला नियतंव् व अतूवु इलैहि मिनज-जम्बिल-लजी लाअ् अलमु इन्-न-क अन्-त अल्लामुल गुयूबी व् सत्तारुल उयूबि व् गफ्फा-रुज् जुनुबि वला हौ-ल वला कुव्-व-त इल्ला बिल्लाहिल अलीय्यिल अजीम “


पांचवाँ कलमा हिंदी तर्जुमा

मैं अपने परवरदिगार (अल्लाह) से अपने तमाम गुनाहों की माफ़ी मांगता हूँ, जो मैंने जान-बूझकर किये या भूल कर किये, छिप कर किये या खुल्लम खुल्ला किये और तौबा करता हूँ मैं उस गुनाह से, जो मैं जनता हूँ और उस गुनाह से जो मैं नहीं जानता।

या अल्लाह बेशक़ तू गैब की बातें जानने वाला और ऐबों को छिपाने वाला है और गुनाहों को बख्शने वाला है और (हम में) गुनाहों से बचने और नेकी करने की ताक़त नहीं अल्लाह के बगैर जो के बहुत बुलंद वाला है।


Panchwa Kalma In Arabic

اَسْتَغْفِرُ اللهِ رَبِّىْ مِنْ كُلِِّ ذَنْۢبٍ اَذْنَبْتُهٗ عَمَدًا اَوْ خَطَا ًٔ سِرًّا اَوْ عَلَانِيَةً وَّاَتُوْبُ اِلَيْهِ مِنَ الذَّنْۢبِ الَّذِیْٓ اَعْلَمُ وَ مِنَ الذَّنْۢبِ الَّذِىْ لَآ اَعْلَمُ اِنَّكَ اَنْتَ عَلَّامُ الْغُيُوْبِ وَ سَتَّارُ الْعُيُوْبِ و َغَفَّارُ الذُّنُوْبِ وَ لَا حَوْلَ وَلَا قُوَّةَ اِلَّا بِاللهِ الْعَلِىِِّ الْعَظِيْمِؕ


Panchwa Kalma In Hindi Image

panchwa kalma istighfar in hindi text

आखिरी शब्द

तो आज की इस पोस्ट में हमने पांचवाँ कलमा इस्तिग़फ़ार हिंदी में पढ़ा और साथ ही साथ इस पांचवाँ कलमा इस्तिग़फ़ार के तर्जुमा को भी जाना।

उम्मीद है आपको यह पोस्ट पसंद आई होगी।

Leave a Comment