इस पोस्ट में आज हम खाना खाने की दुआ को जानेंगे। अगर आप आजतक बिना दुआ के ही 🥗 खाना खा लेते थे, तो अब आप इस Khana Khane Ki Dua को याद कर लें।
जब भी 🍽️ खाना खाएं इस खाना खाने से पहले की दुआ (Khana Khane Ke Pehle Ki Dua) को जरूर पढ़ें।

साथ ही साथ आज हम Khana Khane Ki Dua के साथ ही Khana Khane Ke Baad Ki Dua और खाने से जुड़ी और अच्छी बातें सीखेंगे।
📌 नोट: - जब कई लोग साथ में खा रहे हों तो आपको चाहिए कि थोड़े बुलंद आवाज़ में "बिस्मिल्लाह" पढ़ें, जिससे साथ वालों को याद हो जाये कि खाना खाने की दुआ पढ़ना है।
➡️ यह भी पढ़ें : – नया चाँद देखने की दुआ इन हिंदी
खाना खाने की दुआएँ हिंदी में
आईये हम खाना खाने की दुआ, खाने के बीच की दुआ और खाना खाने के बाद की दुआ को हिंदी और दूसरी भाषाओँ में पढ़ते हैं।
खाना खाने की दुआ | Khana Khane Se Pahle Ki Dua
” बिस्मिल्लाहि व अला बरकतिल्लाह “

खाना खाने की दुआ का हिंदी तर्जुमा
अल्लाह के नाम के साथ जो बड़ा बरकत बाला है।
खाना खाने से पहले की दुआ अरबी में

Dua Before Eating In English
Bismillahi Wa Ala Barkatillah
खाना खाने के दरमियान की दुआ | Khana Khate Waqt Ki Dua
जब हम खाना खाने लगते हैं और अचानक से बीच में याद आता है कि हमने तो खाना खाने की दुआ को नहीं पढ़ा,
तो अब आपको खाना खाने के बीच की दुआ को पढ़ना चाहिए।
🏵️ बिस्मिल्लाहि फि अव्वालिही व आख़िरिह 🏵️
तर्जुमा: – अल्लाह के नाम के साथ उसके शुरू और उस के आखिर में।

Khana Khane Ke Baad Ki Dua
🌷 अल्हम्दु लिल्लाहिल लज़ी अत अम ना
व सकाना
व ज अल ना मिनल मुस्लिमीन 🌷

➡️ यह भी पढ़ें : – हमबिस्तरी की दुआ हिंदी में

किसी के यहां दावत खाने की दुआ
जब आप किसी के घर पर, शादी-बारात या दावत में में खाना खा रहे हैं,
तो आपको खाना खाने के बाद इस दुआ को पढ़ना चाहिए:
अल्लाहुम-म अतअिम मन अत-अ-म-नी वस्क़ि मन सक़ानी०
तर्जुमा: – ए अल्लाह! जिसने मुझे खिलाया तू उसे खिला, और जिसने मुझे पिलाया तू उसे पिला।
खाना खाते समय ध्यान रखने वाली बातें
जब आप खाना खा रहे हो या खाना खाने के लिए जा रहे हों,
तो उस दौरान आपको कुछ जरूरी बातों का ख्याल रखना चाहिए।
आईये जानते हैं:
- खाना खाने से पहले दोनों हाथों को अच्छे से धोना चाहिए: हाथों को धोना बेहद जरूरी होता है, जिससे हाथों में मौजूद बैक्टेरिया ना रहे, जो हमारे पेट में जाने के बाद हमें बीमार कर सकते हैं।
- हाथों को पोंछना नहीं चाहिए: हाथों को धोने के बाद उन्हें किसी चीज़ से पोछना नहीं चाहिए। ऐसा करने से हमारे हाथों में बैक्टीरिया नहीं आते।
- दस्तर-ख़्वान बिछाकर खाना चाहिए: खाना खाते समय दस्तर-ख़्वान बिछाना चाहिए। क्यूंकि ये नबी करीम सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम की सुन्नत है।
- खाना खाने से पहले दुआ पढ़ना चाहिए: खाना खाने से पहले बिस्मिल्लाह पढ़कर खाना खाने की दुआ (Khana Ki Dua) को पढ़ना चाहिए, जो कि हमने ऊपर बताई है।
- दाहिनी हाथ से खाना चाहिए: हमें हमेशा अपने दाहिने हाथ से खाना खाना चाहिए। मजबूरी में उल्टा हाथ इस्तेमाल कर सकते हैं।
- खाने को ठंडा करके खाना चाहिए: खाने को हमेशा दरमियानी गर्म या ठंडा करके खाना चाहिए। एक दम उबलता खाना नहीं खाना चाहिए।
- खाना को चबा-चबा कर खाना चाहिए: हमें खाने को कम से कम 32 बार चबा कर खाना चाहिए। जल्दबाजी में खाने से कब्ज़ की शिकायत हो सकती है।
- खाना खाने के दौरान बातचीत न करें: हम लोग अक्सर खाने के दौरान बातें करना शुरू कर देते हैं। ऐसा करना खाने की बेअदबी करना होता है।
- खाने में कोई कमी न निकालें: खाने में कभी कमी नहीं निकालनी चाहिये। अगर खाने में नमक कम है या कुछ और कमी है तो थोड़ा बहुत खा कर हट सकते हैं। जिससे खाना बनाने वाले को बुरा नहीं लगेगा।
- खाना खाने के बाद खाने के बाद की दुआ पढ़ना चाहिए: जब आप खाना खा कर फारिग हो जायें तो उसके बाद, खाना खाने के बाद की दुआ (Khana Khane Ke Baad Ki Dua) को पढ़ें।
- शाम का खाना जल्दी खाना चाहिए: जब आप रात का खाना खाएं तो कोशिश करें की मग़रिब के तुरंत बाद, रात का खाना खा लें। क्यूंकि खाने को पचने में कम से कम 4-5 घंटो का समय लगता है।
Khana Khane Ki Dua की हदीस
📓 हदीस नंबर 1
हदीस में आता है कि हज़रत आयशा र. अ. से रिवायत है कि
आप सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम ने फ़रमाया कि,
जब तुम में से कोई खाना खाने लगे तो कहेः “बिस्मिल्लाह” अल्लाह के नाम से खाना शुरू करता हूं’
और अगर शुरू में पढ़ना भूल जाए तो कहेः “बिस्मिल्लाहि फि अव्वालिही व आखिरी” यानी कि अल्लाह के नाम से, शुरू में और आख़िर में”
तिर्मिज़ी : 4/288 ,हदीस संख्या : 1858
📓 हदीस नंबर 2
हज़रत अबू उमामा रदियल्लाहु अन्हु की रिवायत है कि,
हुज़ूरे अक़दस सल्लाहु अलैहि व सल्लम के सामने से जब भी दस्तर-ख़्वान उठाया जाता था,
तो आप यह दुआ पढ़ते थे –
🍀 अल्हम्दुलिल्लाही हम्दन कसीरन तय्यिबम मुबा-रकन फ़ीहि गै-र मुवद-दअिंव वला मुस्तग्नन अन्हु रब्बना 🍀
(तिर्मिज़ी ज़ि.-2 स.-183)
आखिरी शब्द
खाना खाने की दुआ को पढ़ने से हम अल्लाह का शुक्रिया अदा करते हैं कि उसने हमें खाना खिलाया।
जब भी हम Khana Khane Ki Dua Hindi Mein पढ़कर खाना खाते हैं तो उस खाने में अल्लाह बरकत डाल देता है और शैतान को उस खाने में शरीक नहीं होने देता है।
तो दोस्तों खाना खाने से पहले और बाद में खाना खाने की दुआओं को पढ़ना चाहिए।
अगर हमसे लिखने में कोई गलती हुई हो तो आप कमेंट में जरूर बताएं और आप इस पोस्ट को अपने साथियों को भी शेयर करें।