Chautha Kalma in Hindi: – अस्सलामु अलैकुम दोस्तों, आपने हमारी पिछली पोस्ट में पहला कलमा तय्यब, दूसरा कलमा शहादत और तीसरा कलमा तमजीद को हिंदी में तो पढ़ ही लिया होगा।

इस पोस्ट में आज हम लोग Chautha Kalma Tauheed Hindi Me तर्जुमा के साथ पढ़ेंगे।
कलमा | कलमे का नाम | मायने |
चौथा | तौहीद | एक अल्लाह पर यकीन होना |
तो चलिए चौथा कलमा तौहीद हिंदी में तर्जुमा के साथ पढ़ते हैं।
📌 Note: - किसी भी कलमा या दुआ को पढ़ने से पहले बिस्मिल्लाह याद से पढ़ें।
Chautha Kalma Tauheed Hindi Me
चौथा कलमा तौहीद हिंदी में
” ला इलाह इल्लल्लाहु वह्-दहु ला शरीक लहू लहुल मुल्क व लहुल हम्दु युहयी व युमीतु व हु-व हय्युल-ला यमूतु अ-ब-दन अ-ब-दा जुल-जलालि वल इक् रामि वियदि-हिल खैर व हु-व अला कुल्लि शैइन क़दीर। “
चौथा कलमा हिंदी तर्जुमा
“अल्लाह के सिवा कोई माबूद और इबादत के लायक नहीं, वह अकेला है, उसका कोई शरीक नहीं, सब कुछ उसी का है।
और सारी तारीफें उसी अल्लाह के लिए हैं, वही जिलाता है, और वही मारता है, और वो जिंदा है, उसे हरगिज़ कभी मौत नहीं आएगी।
वो बड़े जलाल और बुजुर्गी वाला है। अल्लाह के हाथ में हर तरह कि भलाई है और वोह हर चीज़ पर कादिर है।“
Chautha Kalma In Arabic
لَآ اِلٰهَ اِلَّا اللهُ وَحْدَهٗ لَا شَرِيْكَ لَهٗ لَهُ الْمُلْكُ وَ لَهُ الْحَمْدُ يُحْىٖ وَ يُمِيْتُ وَ هُوَحَیٌّ لَّا يَمُوْتُ اَبَدًا اَبَدًاؕ ذُو الْجَلَالِ وَالْاِكْرَامِؕ بِيَدِهِ الْخَيْرُؕ وَهُوَ عَلٰى كُلِّ شیْ ٍٔ قَدِیْرٌؕ
Chautha Kalma In Hindi Image

आखिरी शब्द
तो आज की इस पोस्ट में हमने चौथा कलमा तौहीद हिंदी में पढ़ा और साथ ही साथ इस चौथा कलमा तौहीद के तर्जुमा को भी जाना।
उम्मीद है आपको यह पोस्ट पसंद आई होगी।