छठा कलमा रद्दे कुफ्र हिंदी में तर्जुमे के साथ | Chatha Kalma in Hindi

Chatha Kalma in Hindi: – अस्सलामु अलैकुम दोस्तों, आपने हमारी पिछली पोस्ट में पहला कलमा तय्यब, दूसरा कलमा शहादत, तीसरा कलमा तमजीद, चौथा कलमा तौहीद और पांचवां कलमा इस्तिग़फ़ार को हिंदी में तो पढ़ ही लिया होगा।

chatha kalma radde kufr in hindi text on red background text

इस पोस्ट में आज हम लोग Chatha Kalma Radde Kufr Hindi Me तर्जुमा के साथ पढ़ेंगे।

कलमाकलमे का नाममायने
छठारद्दे कुफ्रकुफ्र से इनकार करना या पीछे हटना

तो चलिए छठा कलमा रद्दे कुफ्र को हिंदी में तर्जुमा के साथ पढ़ते हैं।

📌 Note: - किसी भी कलमा या दुआ को पढ़ने से पहले बिस्मिल्लाह याद से पढ़ें

Chatha Kalma Radde Kufr Hindi Me

छठा कलमा रद्दे कुफ्र हिंदी में

” अल्लाहुम्मा इन्नी ऊज़ुबिका मिनआना उशरिका बिका शय-अन व अना आलमु बिही व अस्ताग्फिरुका लिमा ला आलमु बिही तुब्तु अन्हु व तबर्रअतू मिनल कुफरी वशशिरकी वल किज्बी वल गीबती वल बिदअति वन नमीमति वल फवाहिशी वल बुहतानी वल मआसी कुल्लिहा व अस्लमतु व अकूलू ला इलाहा इल्ललाहू मुहम्मदुर रसूलुललाह “


छठा कलमा हिंदी तर्जुमा

ऐ अल्लाह में तेरी पनाह चाहता हूँ इस बात से कि मैं किसी को भी जानबूझकर तेरा शरीक बनाऊं और मांफी मांगता हूँ तुझसे उस शिर्क की जिसको मैं नहीं जानता और मैनें हर तरह के कुफ्र और शिर्क से तौबा की,

और अलग हुए झूठ से और ग़ीबत से और बिदअत से और चुगली से और बेहयाईयों से और बोहतान से और तमाम गुनाहो से, और में इस्लाम लाया, और में कहता हूँ कि अल्लाह के सिवा कोई इबादत के लायक नहीं और हज़रत मुहम्मद सल्ललाहु अलैहिवसल्लम अल्लाह के रसूल है।


Chatha Kalma In Arabic

اَللّٰهُمَّ اِنِّیْٓ اَعُوْذُ بِكَ مِنْ اَنْ اُشْرِكَ بِكَ شَيْئًا وَّاَنَآ اَعْلَمُ بِهٖ وَ اَسْتَغْفِرُكَ لِمَا لَآ اَعْلَمُ بِهٖ تُبْتُ عَنْهُ وَ تَبَرَّأْتُ مِنَ الْكُفْرِ وَ الشِّرْكِ وَ الْكِذْبِ وَ الْغِيْبَةِ وَ الْبِدْعَةِ وَ النَّمِيْمَةِ وَ الْفَوَاحِشِ وَ الْبُهْتَانِ وَ الْمَعَاصِىْ كُلِِّهَا وَ اَسْلَمْتُ وَ اَقُوْلُ لَآ اِلٰهَ اِلَّا اللهُ مُحَمَّدٌ رَّسُوْلُ اللهِؕ


Chatha Kalma In Hindi Image

chatha kalma in hindi text

आखिरी शब्द

तो आज की इस पोस्ट में हमने छठा कलमा रद्दे कुफ्र हिंदी में पढ़ा और साथ ही साथ इस Chatha Kalma Radde Kufr के तर्जुमा को भी जाना।

उम्मीद है आपको यह पोस्ट पसंद आई होगी।

Leave a Comment