दोस्तों हम सभी अल्लाह से दुआ तो मांग लेते हैं लेकिन अगर हम अल्लाह से दुआ मांगने का एक बेहतर तरीका (Allah Se Dua Kaise Mange) सीख लें तो अल्लाह ताअला हमारी दुआओं को जल्दी क़ुबूल करेगा।

इसलिए इस पोस्ट में हमने अल्लाह से दुआ मांगने के तरीके को अच्छे से बताया है ताकि हम सभी एक बेहतर तरीके से अल्लाह से दुआ मांग सकें।
🕌 इसे भी पढ़ें: – Naya Chand Dekhne Ki Dua
अल्लाह से दुआ मांगे का तरीका | Allah Se Dua Mangne Ka Tarika
अल्लाह हमेशा अपने बन्दों के लिए रहीम और करीम रहता है। अल्लाह तो खुद चाहता है कि उसके बन्दे उससे दुआ करें और मांगे, ताकि वो अपने बन्दों को अता करे।
तो हमें भी चाहिए कि एक अच्छे और बेहतर तरीके से अल्लाह से दुआ मांगे ताकि अल्लाह हमारी जाईज़ तमन्नाओं को पूरा करे।
इसीलिए आईये दुआ मांगने का एक अच्छा तरीका सीख लेते हैं।
🤲 अल्लाह से दुआ कैसे मांगे | Allah Se Dua Kaise Mange
अल्लाह रब्बुल इज्जत से दुआ इस तरह मांगे –
- हमें चाहिए कि पहले अच्छे से वुज़ू करें और दुआ के लिए क़िबला रुख होकर खड़े हो।
- अब दोनों हाथों को अल्लाह की बारगाह में दुआ के लिए फैलाएं और फिर दुआ मांगे।
- अल्लाह से दुआ मांगने से पहले अल्लाह की हम्द (तारीफ़) ब्यान करें।
- अब नबी ए करीम (सल्ल.) पर दरूद शरीफ पढ़ें।
- फिर इसके बाद अपने लिए अल्लाह से दुआ करें।
आप जैसे चाहे उस तरीके से अपनी टूटी फूटी दुआओं को अल्लाह से मांग सकते हैं। क्यूंकि अल्लाह अपने बन्दों के लिए मेहरबान है वो हर एक दुआ को क़ुबूल कर सकता है।
अगर आप चाहते हैं कि हम आपको एक बेहतर तरीका बताएं तो आप नीचे बताये गए दुआ मांगे का तरीका याद कर सकते हैं।
🕌 ये भी पढ़ें: – Pet Me Dard Ki Dua In Hindi
🤲 अल्लाह से दुआ कैसे मांगे
नीचे जो हमने दुआ बताई है इस दुआ को आप याद कर लें और आराम व सुकून के साथ अल्लाह की बारगाह में हाथों को फैलाकर दुआ करें। इंशा अल्लाह आपकी सभी जाईज़ दुआएँ क़ुबूल होंगी।
📿 सबसे पहले अल्लाह की हम्द बयान करना | Humd Bayan Karna
1. ए अल्लाह रब्बूल इज्ज़त
2. ए पूरी क़ायनात के शहंशाह
3. ए हर एक मखलूक के पालने वाले
4. ए मौत का फ़ैसला करने वाले
5. ए आसमानों औऱ जमीनों, दोनों जहान के मालिक
6. ए पहाड़ों औऱ दरियाओं के मालिक
7. ए इंसानो औऱ जिन्नातो के महमूद
8. ए अर्श-ए-आजम के मालिक
9. ए फरिश्तों के मालिक
10. ए इज्जत औऱ ज़िल्लत के मालिक
11. ए बीमारों को शीफा देने वाले
12. ए बादशाहों के बादशाह
📿 अब अल्लाह से दुआ करना | Allah Se Dua Karne Karna
ए अल्लाह
1. हम तेरे गुनाहगार हैं, तेरे खताकार बंदे हैं
2. हमारे गुनाहों को माफ़ फरमा
3. हमारे खताओं को माफ़ फरमा
4. ए अल्लाह हम तुझसे अपने अगले-पिछले सारे सगीरा-कबीरा गुनाहों, ख़ताओं औऱ नाफरमानियों की माफ़ी मांगते हैं
5. ए अल्लाह रब्बूल इज्ज़त हम अपने गुनाहों से तौबा करते हैं हमारी तौबा कुबूल फरमा
6. ए अल्लाह हम तेरे गुनाहगार है, खताकार हैं, बदकार है।
7. तेरे अहकाम के नाफरमान हैं,ना शुक्रे हैं लेकिन तेरी तौहीद की गवाही देते हैं
8. तेरे सिवा न कोई इबादत के लायक और ना ही कोई बंदगी के लायक है
9. तेरे सिवा कोई तारीफ़ के लायक नहीं हैं हमारे माबूद हमारे गुनाह तेरी रहमत से बड़े नहीं हैं
10. तू अपनी रहमत से हमारे गुनाह माफ़ कर दे
11. ए अल्लाह पाक हमें गुमराही के रास्ते से हटा कर सिराते मुस्तकिम पर चलने वाला बना दे
12. ए अल्लाह ऐसी नमाज़ पढ़ने की तौफिक अता कर जिस नमाज़ से तू राजी हों जाये
13. जिंदगी में ऐसे नेक आमाल करने की तौफिक अता कर जिन आमालों से तू राज़ी हों जाए
14. ईमान पे जिंदा रख और इमान पर ही मौत अता कर
15. ए अल्लाह हमे तेरे अहकाम की फर्माबरदारी करने वाला बना
और तेरे प्यारे हबीब मोहम्मद रसूल अल्लाह (सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम) के नेक और पाक़ीजा आदाब को अपनाने वाला बना दे
16. ए अल्लाह हमारी परेशानियों को दूर कर
17. ए अल्लाह जो बिमार हैं उन्हे शिफा अता फरमा
18. ए अल्लाह जो कर्ज के बोझ तले दबे हुए हैं उनका कर्ज जल्द से जल्द अदा करवा दे
19. ए रब्बूल इज्ज़त शैतान से हमारी हिफाज़त फरमा
20. ए अल्लाह इस्लाम के दुश्मनों को हिदायत दे
21. ए अल्लाह हलाल रिज़क कमाने की तौफिक अता फरमा
22. ए अल्लाह हराम रिज़क से हमारी हिफाज़त फरमा
23. ए अल्लाह जो बे-औलाद हैं उन्हें नेक सवालेह औलाद नसीब कर
24. ए अल्लाह गरीबो की गरीब दूर कर और अमीरों को गरीबों पर खर्च करने की तौफीक दे
25. ए अल्लाह हमे तुझसे मांगना नहीं आता लेकिन तुझे देना आता हैं तू हर चीज़ पर कादिर हैं
26. ए अल्लाह जों माँगा हैं वो भी अता फरमा औऱ जो मांगने से रह गया है वो भी अता फरमा
27. हमारी दुआ अपने रहम से अपने करम से कूबुल फरमा
28. और अल्लाह अपने प्यारे महबूब हज़रत मोहम्मद (S.A.W) के सदके पूरी दुनियाँ में जितने लोग वफात चुके हैं उनकी मगफिरत फरमा,उन्हें कब्र के अज़ाब से बचा
29. जो बिमार हैं या परेशान हैं तो उनको अपने करम से माफ़ फरमा औऱ उनकी बीमारियो औऱ परेशानियों को दूर फरमा
30. ए मेरे अल्लाह अपने प्यारे महबूब हज़रत मोहम्मद (S.A.W)के सदके जिस ने मुझे ये दुआ भेजी हैं
उसके तमाम गुनाह माफ़ फरमा और हर काम में कामयाबी अता फरमा और उसका नसीब खोल दे। ~ आमीन
Allah Se Dua Mangne Ke Tarika की Pdf
ऊपर आपने अल्लाह से दुआ कैसे करें ये तो सीख लिया है। अब अगर आप चाहते हैं कि इसकी पीडीऍफ़ डाउनलोड कर सकें ताकि आप इसको याद कर सकें।
तो आप नीचे दिए डाउनलोड बटन से Allah Se Dua Kaise Mange पीडीऍफ़ डाउनलोड कर सकते हैं।
आखिरी शब्द
तो जैसा कि हमने इस पोस्ट में जाना कि Allah se Dua Kaise Mangte है। आप इस दुआ मांगे के तरीके को याद कर सकते हैं और अल्लाह से दुआ मांगते वक़्त दुआ में इस्तेमाल कर सकते हैं।
आपको पोस्ट अच्छी लगी हो तो आप इसे आगे भी शेयर करें।